उप जिला अस्पताल चिड़ावा में सोनोग्राफी मशीन के उद्घाटन समारोह में भामाशाहों ने की ब्लड बैंक के लिए भवन और टीन शेड लगाने की घोषणा

उप जिला अस्पताल चिड़ावा में सोनोग्राफी मशीन के उद्घाटन समारोह में भामाशाहों ने की ब्लड बैंक के लिए भवन और टीन शेड लगाने की घोषणा

चिड़ावा, 1 अप्रैल 2025: उप जिला अस्पताल चिड़ावा में आज भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया द्वारा सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर दहिया ने बाईस लाख रुपये की लागत से खरीदी गई इस मशीन की उपलब्धता के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में रोजाना सौ से डेढ़ सौ मरीज आते हैं जिनको सोनोग्राफी की आवश्यकता होती है, और इस नई सुविधा के चलते आस-पास के क्षेत्रों के मरीजों को राहत मिलेगी।

Advertisement's
Advertisement’s

इस उद्घाटन समारोह में प्रमुख भामाशाहों ने भी अपनी ओर से भी उप जिला अस्पताल के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। भामाशाह प्रोफेसर के एम मोदी ने अस्पताल में टीन शेड लगाने की योजना की घोषणा की, वहीं पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा ने अपने माता-पिता की स्मृति में अस्पताल में ब्लड बैंक के लिए एक भवन बनाने का वचन दिया।

उप जिला अस्पताल चिड़ावा में सोनोग्राफी मशीन के उद्घाटन समारोह में भामाशाहों ने की ब्लड बैंक के लिए भवन और टीन शेड लगाने की घोषणा

समारोह में मौजूद प्रमुख लोग

इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें पीएमओ डॉ सुमनलता, डॉ रघुवीर मील, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रणसिंह, वाईस चेयरमैन अभय सिंह बड़ेसरा, वरिष्ठ पत्रकार शम्भू पंवार, पार्षद अंकित भगेरिया, पार्षद सुरेश भूकर, पार्षद नरेंद्र राठौड़ पिलानी, पार्षद गंगा धर सैनी, सज्जन भड़िया घरड़ू, पार्षद राजकुमार राव, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ बी एल वर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, विश्व हिंदू परिषद से सुनील सिद्धड़, मोहित तमदायत, जय सिंह नूनिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष चिड़ावा नरेंद्र गिरधर, होसियार सिंह डुलानिया, विकाश स्वामी चिड़ावा ग्रामीण, सज्जन कोठारी देवरोड़, हर्ष वर्धन सिंह पिलानी, मुरलीमनोहर शर्मा, प. स. सदस्य राजेंद्र नेहरा, प. स. अरविंद सैनी, प. स. उम्मेद सिंह बुडानिया, प. स. ख्याली राम सैनी, प. स. अनिल रणवा, प. स. राजकुमार बिगोदना, नारी सरपंच आशीष, अलीपुर सरपंच अजीत सिंह, दुधवा सरपंच दलीप स्वामी, देवरोड़ सरपंच अनूप नेहरा, सुजडोल्ला सरपंच कानू सिंह, खेड़ला सरपंच राम सिंह, घंडावा सरपंच रामेशर लाल, सुनील छिपी, विधाधर धनखड़, प्रताप मेघवाल अरुका, राजकुमार गजराज, सज्जन गोदारा, आशु स्वामी, नगर मंत्री राजेश वर्मा, नगर उपाध्यक्ष पवन शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement's
Advertisement’s

सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने अस्पताल की सुविधाओं में वृद्धि के लिए किए गए भामाशाहों के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में ऐसे और कार्यों के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here