चिड़ावा, 17 अप्रैल 2025: उपखंड क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान हेतु गुरुवार को पंचायत समिति परिसर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित नागरिकों की शिकायतें, सुझाव और समस्याएं प्रस्तुत की गईं। जनसुनवाई में आए लोगों ने जल संकट, बिजली आपूर्ति, चिकित्सा सेवाएं, खाद्य सुरक्षा, राजस्व मामलों, निर्माण कार्यों व अन्य विषयों पर अपनी बातें रखीं।
गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल और चिकित्सा सेवाओं को प्राथमिकता
जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है, जिससे आमजन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रशासन की प्राथमिकता पेयजल, बिजली और चिकित्सा सेवाएं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि—
- जल संकटग्रस्त क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
- आवश्यकता अनुसार टैंकरों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
- चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ तथा आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
- बिजली आपूर्ति में व्यवधान की स्थिति में त्वरित सुधार कार्य किया जाए।
प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित
इस जनसुनवाई में प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से—
- कमलदीप पूनियां – तहसीलदार
- बलबीर कुलहरी – नायब तहसीलदार
- रोहित मील – अधिशासी अधिकारी
- रणसिंह – खाद्य सुरक्षा अधिकारी
- आजाद अहलावत – सहायक अभियंता
- संदीप कुमार – कनिष्ठ अभियंता
- अनिता कुमारी – प्रोग्रामर
- आकाश चंदेलिया, राजकुमार, कयूम अली – चिकित्सा अधिकारी
- विजेंद्र सिंह, मायालाल, राजेंद्र सिंह, विश्वदीप स्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।