उदयपुरवाटी, 25 मार्च 2025: उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ बदसलूकी और मारपीट करने के मामले में गौतम शर्मा और घनश्याम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने और वर्दी की नेमप्लेट तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
घटना का विवरण
पचलंगी निवासी केशव कुमार सैन की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने गौतम शर्मा को पूछताछ के लिए तलब किया था। जांच अधिकारी हरसहाय जब गौतम शर्मा की दुकान पर पहुंचे और उन्हें थाने पर चलने को कहा, तो आरोपी ने दुर्व्यवहार शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही थानाधिकारी कस्तूर वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां गौतम शर्मा और उसका भाई घनश्याम मौजूद थे। जब थानाधिकारी ने मामले की जांच शुरू करनी चाही, तो दोनों ने आक्रोशित होकर थानाधिकारी की वर्दी पकड़ ली और उनकी नेमप्लेट तोड़ दी।
पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट
घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए कांस्टेबल सवाई सिंह और गुलशन पर भी आरोपियों ने हमला किया। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
गौतम और घनश्याम के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने और सरकारी वर्दी को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

पुलिस की सतर्कता से काबू पाई गई स्थिति
थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि मौके पर पुलिस की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।