उदयपुरवाटी: ककराना गांव में देर रात तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसी। नई खरीदी गई कार को देखकर लोग दंग रह गए। दो युवक घायल हो गए, जिनका संबंध बड़ाऊ गांव से बताया जा रहा है।
उदयपुरवाटी के ककराना गांव में गोलिया टैंक मोड़ पर खेतड़ी रोड की ओर से एक फॉर्च्यूनर कार तेज गति से आ रही थी। अचानक कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े पीपल के पेड़ से टकराते हुए करीब 10 फीट ऊपर उछल गई। कार हवा में उछलकर सामने बनी दुकानों में जोरदार धमाके के साथ घुस गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
स्थानीय निवासी धमाके की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे। दुकानों में घुसी फॉर्च्यूनर को देखकर लोगों में डर और अफरा-तफरी फैल गई। कार बुरी तरह टूट चुकी थी और दुकान की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं। हादसे के बाद सड़क पर मलबा बिखरा पड़ा था, जिसे ग्रामीणों ने मिलकर हटाया।
कार में सवार दोनों युवक बड़ाऊ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे में उन्हें हल्की चोटें आईं। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें वाहन से बाहर निकालकर निजी वाहन से पास के अस्पताल पहुंचाया। जानकारी सामने आई है कि यह फॉर्च्यूनर कार इन युवकों ने मात्र दो दिन पहले ही खरीदी थी।
घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास सुरक्षा व्यवस्था संभाली और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को दुकान से बाहर निकाला गया। घटना के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा।





