उदयपुरवाटी, 06 अगस्त: उदयपुरवाटी में चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। एक मामले में जयपुर रोड स्थित बाबा हनुमानदास के आश्रम से एक साधु की झोली चोरी हो गई जिसमें 2.5 लाख रुपये नकद थे। वहीं, दूसरे मामले में एक बुजुर्ग व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए गए।
आश्रम में चोरी
हनुमानदास आश्रम के महंत राम मनोहर दास ने बताया कि 30 जुलाई की रात को आश्रम में सो रहे एक साधु लक्षमणदास की झोली अज्ञात चोरों ने चुरा ली। झोली में 2.5 लाख रुपये के अलावा साधु के आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक भी थी।
एटीएम कार्ड बदला
दूसरी ओर, टोडपुरा निवासी अजीत सिंह धींवा ने बताया कि उनके पिता महीपाल सिंह 21 जुलाई को उदयपुरवाटी में एक एटीएम से रुपये निकाल रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए।
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी राजेश चौधरी ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
बढ़ती चोरी की घटनाएं
उदयपुरवाटी में हाल ही में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे अपने कीमती सामानों की सुरक्षा के लिए सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।