Thursday, April 24, 2025
Homeउदयपुरवाटीउदयपुरवाटी पुलिस ने होटल में तोड़फोड़ और मारपीट मामले में मुख्य आरोपी...

उदयपुरवाटी पुलिस ने होटल में तोड़फोड़ और मारपीट मामले में मुख्य आरोपी को दबोचा

उदयपुरवाटी, 6 मार्च 2025: पुलिस थाना उदयपुरवाटी ने ग्राम पहाड़िला स्थित द माउंटेन होटल एंड फैमिली रेस्टोरेंट में हुई तोड़फोड़ और होटल संचालक पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी राजेश सैनी को गिरफ्तार किया है। इस घटना में चार अन्य आरोपियों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है, जबकि एक नाबालिग को भी नियंत्रण में लिया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement's
Advertisement’s

22 फरवरी 2025 को शाम 8.15 बजे रवी सिंह पुत्र नरपत सिंह (जाति राजपूत, निवासी इंद्रपुरा) ने घटनास्थल पर शिकायत दर्ज कराई। उनके अनुसार, उसी दिन होटल मालिक कैलाश सैनी होटल में मौजूद थे, तभी एक बोलेरो कैम्पर में सवार कुछ लोग पहुंचे। इनमें राजेश सैनी (चिरानिया), मोहित शेखावत (निवासी चिराना) और उनके साथ आठ अन्य लोग थे, जिनके हाथों में जीआई पाइप, सरिए और लाठियां थीं। उन्होंने कैलाश सैनी को बाहर बुलाकर मारपीट शुरू कर दी, होटल के शीशे तोड़े, और मोटरसाइकिल (RJ 18PS 6514) व स्कॉर्पियो (RJ18 UB 8343) के शीशे व अंदरूनी हिस्से को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा, जान से मारने की धमकी देते हुए कैलाश सैनी के हाथ-पैर तोड़ दिए।

होटल संचालक कैलाश सैनी को विक्रम सैनी, दीपक सैनी और पवन शर्मा ने बचाया। हमलावर राजेश सैनी व उसके साथी गाड़ी लेकर फरार हो गए। घायल कैलाश को दीपक और पवन तुरंत अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें जयपुर के सेल्वा अस्पताल (200 फीट बायपास) रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। आरोपियों ने कैलाश की सोने की चेन, अंगूठी, गल्ले से 10,000 रुपये नकद और 10 लाख रुपये छीन लिए। इस शिकायत के आधार पर थानाधिकारी गोठड़ा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी गोठड़ा हरदयाल के नेतृत्व में टीम ने तत्काल घटनास्थल का जायजा लिया। गठित टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए लालसिंह उर्फ लाल बादशाह, राहुल उर्फ मोहित शेखावत और निर्मलसिंह को गिरफ्तार किया। साथ ही, एक नाबालिग को भी नियंत्रण में लिया गया। घटना में इस्तेमाल बोलेरो कैम्पर को लालचंद उर्फ लालसिंह से बरामद किया गया। इसके बाद थानाधिकारी उदयपुरवाटी कस्तूर वर्मा ने मामले की आगे की जांच शुरू की।

Advertisement's
Advertisement’s

5 मार्च 2025 को थानाधिकारी उदयपुरवाटी कस्तूर वर्मा के निर्देशन में गठित टीम ने मुख्य आरोपी राजेश सैनी उर्फ राजेश चिराणियां (पुत्र सीताराम, जाति माली, उम्र 26 साल, निवासी खरसणियां कोठी, तन चिराणा, थाना गोठड़ा, झुंझुनूं) को दबोच लिया। इस कार्रवाई के लिए टीम ने कड़ी मेहनत की। राजेश सैनी के खिलाफ पहले से तीन मामले दर्ज हैं, और उपहानिरीक्षक झुंझुनूं ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश जारी किए हैं।

गिरफ्तार मुख्य आरोपी राजेश सैनी की हिस्ट्रीशीट खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में जांच जारी है, और अन्य संदिग्धों की तलाश के लिए छापेमारी चल रही है। घायल कैलाश सैनी का जयपुर में इलाज जारी है, और उनके बयान के आधार पर मामले में और खुलासे हो सकते हैं।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!