उदयपुरवाटी: ककराना क्षेत्र के निकट चंवरा चौफुल्या में शुक्रवार को माली सैनी समाज की जिला स्तरीय आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की एकता, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन को लेकर गहन मंथन हुआ। सैनी महापंचायत के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित इस सभा ने पूरे क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता और संगठनात्मक एकजुटता का स्पष्ट संदेश दिया।
पुलिस चौकी के पास हुआ जिला स्तरीय आयोजन
चंवरा चौफुल्या में पुलिस चौकी के समीप आयोजित इस जिला स्तरीय आम सभा में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन माली सैनी समाज के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और भविष्य की रणनीति तय करने के उद्देश्य से किया गया। जिला मीडिया प्रभारी भरत सिंह कटारिया ककराना ने बताया कि यह सभा समाज के लिए दिशा तय करने वाला महत्वपूर्ण मंच साबित हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिन सैनी का आह्वान—समाज को बुराइयों से मुक्त करें
सभा के मुख्य अतिथि सैनी महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिन सैनी बॉक्सर ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को एकजुट रहकर सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों को जड़ से समाप्त करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में बने सभी सैनी संगठनों को आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच पर आना चाहिए, ताकि समाज के हित में संगठित रूप से कार्य किया जा सके।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक सैनी सहित अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सैनी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सैनी मौजूद रहे। अतिथियों का उदयपुरवाटी से सभा स्थल तक छापोली, मंडावरा, जहाज, मनकसास और गुड़ा पौख सहित विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। सभा स्थल पर संगठन के पदाधिकारियों ने साफा, शॉल और माला पहनाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।

संगठन की मांगों पर चर्चा, भविष्य की रणनीति तय
सभा के दौरान समाज से जुड़ी विभिन्न मांगों और समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने शिक्षा, सामाजिक समरसता और संगठन विस्तार जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए आगामी कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति जताई। यह निर्णय लिया गया कि जिला और प्रदेश स्तर पर समन्वय बनाकर समाज के हित में ठोस कदम उठाए जाएंगे
सामाजिक सहभागिता ने बनाया आयोजन को सफल
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मोतीलाल सैनी उदयपुरवाटी ने किया, जबकि मंच संचालन में एंकर राघव पंवार लक्ष्मणगढ़ की भूमिका रही। आयोजन को सफल बनाने में सैनी महापंचायत संगठन के सभी पदाधिकारियों का योगदान रहा। सभा में देशराज सैनी भरतपुर, मुकेश भगत सैनी जोधपुर, भरत टांक पीपाड़, मनीष देवड़ा, अंकित सैनी मोहनपुरा, शंकर सैनी जयपुर, युवा नेता संदीप सैनी, प्रभाती लाल सैनी ककराना, धर्मराज सैनी चंवरा, मोहनलाल सैनी किशोरपुरा, शिभू दयाल सैनी, के के सैनी, गंगासहाय सैनी, उम्मीद सैनी, रमेश सैनी, बाबूलाल सैनी, रामधन सैनी, निलेश कटारिया, राजा कटारिया, मनीष सैनी खेतड़ी, राजकुमार सैनी खेतड़ी, सुरेश कुमार सैनी खेतड़ी, सुभाष सैनी और सीएल खडोलिया नेवरी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





