वायरल वीडियो: उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले स्थित छिजारसी टोल प्लाज़ा पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गाजियाबाद की ओर से आई एक महिला ने टोल बूथ में घुसकर एक कर्मचारी से मारपीट कर दी। यह पूरी घटना टोल बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

फास्टैग बैलेंस खत्म होने पर हुआ विवाद
टोल प्रबंधन के अनुसार महिला जिस कार से यात्रा कर रही थी, उसमें लगे फास्टैग में बैलेंस शेष नहीं था। नियमानुसार जब फास्टैग में राशि नहीं होती, तो वाहन चालकों से नगद टोल शुल्क लिया जाता है। इसी प्रक्रिया के तहत जब टोल कर्मचारी ने महिला से कैश मांगा, तो वह भड़क गई और कर्मचारी से बहस करने लगी। बहस बढ़ने पर महिला ने टोल बूथ के भीतर घुसकर कर्मचारी पर थप्पड़ों की बारिश कर दी और अपशब्दों का भी प्रयोग किया।
सीसीटीवी फुटेज और वायरल फोटो से सोशल मीडिया पर हड़कंप
घटना के बाद टोल बूथ की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। साथ ही एक और फोटो वायरल हो रही है जिसमें कुछ टोल कर्मचारी भी महिला और उसके साथ मौजूद अन्य लोगों से कथित रूप से अभद्रता करते दिख रहे हैं।
हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर महिला ने टोल बूथ में घुसकर टोल कर्मी को चार सेकंड में सात थप्पड़ जड़ दिए। उत्तर प्रदेश की पुलिस हो या यहाँ की महिला थप्पड़ मारने में इनका कोई मुकाबला नहीं है pic.twitter.com/Wj6SOy5K7C
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) April 13, 2025
टोल कर्मियों में आक्रोश, की कार्रवाई की मांग
घटना के बाद टोल कर्मियों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। कर्मचारियों ने टोल प्रबंधन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। टोल प्रबंधन ने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और शासन-प्रशासन से उचित कदम उठाने की अपील की है।

Advertisement’s
हाईवे पर लगा जाम, पुलिस कर रही मामले की जांच
विवाद के चलते नेशनल हाईवे-9 पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए टोल कर्मचारियों और अन्य अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। वहीं, सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन यदि कोई शिकायत मिलती है तो विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।