झुंझनू एडिशनल एसपी गिरधारी लाल शर्मा आज पिलानी आए। एएसपी शर्मा ने चांडक मार्ग स्थित उत्तम सुपर स्टोर पर पहुंच कर गुरुवार को हुए गोलीकांड का मौका देखा और स्टोर के सीसीटीवी फुटेज भी देखे।
एएसपी गिरधारी लाल शर्मा के साथ पिलानी सीआई नारायण सिंह भी थे। एएसपी शर्मा ने स्टोर संचालक से बात की और घटना की पूरी जानकारी ली। हालांकि उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। पुलिस टीम को देख कर उत्तम स्टोर के पास लोगों की भीड़ भी जुट गई।
आपको बता दें कि गुरुवार शाम 6:13 बजे उत्तम सुपर स्टोर पर पिलानी के स्थानीय बदमाश सूरज नायक उर्फ घुंडी ने अपने 2 गुर्गों से फायरिंग करवा दी थी। घटना के बाद कस्बे में व्यापारी दहशत और आक्रोश में है। फायरिंग के सभी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। हालांकि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार घटना में जिन बदमाशों के नाम सामने आए हैं, उनके अलावा भी कस्बे के वार्ड नं 19 और कच्ची बस्ती के कुछ युवक घटना के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं। इसके अलावा कस्बे के एक होटल के प्रबंधक की भूमिका भी पुलिस संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।