ब्रेंडन मैकुलम टेस्ट में सबसे तेज 100 रन: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन बेहद खास है. दरअसल, आठ साल पहले आज ही के दिन 2016 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इतिहास रच दिया था. 20 फरवरी 2016 को अपने आखिरी मैच में मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया था. आज तक कोई भी क्रिकेटर इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका है.
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद ब्रेंडन मैकुलम ने कोचिंग की दुनिया में कदम रखा था. इंडियन प्रीमियर लीग में मैकुलम कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच थे. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच का ऑफर मिला, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. फिर बेन स्टोक्स को कप्तानी मिली और मैकुलम कोच बने. मैकुलम ने आते ही इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट बदल दिया. इसमें सबसे खास बात यह थी कि मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने टेस्ट में अटैकिंग क्रिकेट खेलना शुरू किया, जिसे बैजबॉल का नाम मिला.
8 साल पहले मैकुलम ने तोड़ा सर विव रिचर्ड्स और मिस्बाह उल हक का रिकॉर्ड
20 फरवरी 2016 को अपने आखिरी टेस्ट में ब्रेंडन मैकुलम ने सिर्फ 54 गेंद में शतक जड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के सर विव रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के 56 गेंदों में बनाए गए टेस्ट शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था. आज तक कोई भी खिलाड़ी मैकुलम का यह रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया है.
इसी मैच में मैकुलम के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी हो गया था. मैकुलम के नाम टेस्ट में 107 छक्के हैं. हालांकि, बाद में बेन स्टोक्स ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्टोक्स के नाम अब तक 128 छक्के हैं. वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक
54 गेंद- ब्रैंडन मैक्कुलम, न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्राइस्टचर्च
56 गेंद- मिस्बाह उल हक, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, अबु धाबी
56 गेंद- विवियन रिचर्ड्स, वेस्टइंडीज इंग्लैंड, सेंट जॉन्स
57 गेंद- एडम गिलक्रिस्ट, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, पर्थ
On this day in 2016, Brendon McCullum scored the fastest ever Test century in just 54 balls 🔥
He did it against Australia in the final Test of his career 👏 pic.twitter.com/ZpnqeZkumb
— ICC (@ICC) February 20, 2022