पिलानी: ब्लॉक के ग्राम इस्माईलपुर में स्थित प्राचीन बालाजी मन्दिर में आज रात्रि जागरण का आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारियों में मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य और गांव के नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
पुजारी विमल शर्मा ने बताया कि यह मन्दिर का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव है, जिसमें गांव के सभी लोग सहयोग करते हैं। विमल शर्मा ने बताया कि जागरण में भजन गायक राजू रसिया व पार्टी तथा सोमवीर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। मंगलवार को मन्दिर परिसर में सवामणी प्रसाद का आयोजन होगा। सवामणी में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद लेने पहुंचते हैं।
आपको बता दें कि इस्माईलपुर स्थित प्राचीन बालाजी मन्दिर क्षेत्र में जन आस्था का बड़ा केन्द्र है, जहां दर्शन, पूजन और जात जड़ूलों आदि के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

आयोजन की तैयारियों में गांव के जगदीश सिंह राठौड़, बलराज सिंह शेखावत, द्वारका प्रसाद पारीक, चिरंजीलाल शर्मा, रामनिवास भाटी, नौरंगराम जांगिड़, अर्जुन बोकण, अनिल पारीक, केसर लाल रणवा, सीताराम धाबाई, बिजेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, ताराचंद धाबाई, बन्ने सिंह राठौड़, बिजेंद्र बारी, अमीलाल मेघवाल, रणसिंह मेघवाल, लादूराम पंच, राजेन्द्र सिंह शेखावत, लक्ष्मण सिंह शेखावत, बिरबल सिंह चौहान, हरिसिंह गुर्जर, जीवन सिंह चौहान, मंगलचंद कुल्हरी व अन्य लोग सहयोग कर रहे हैं।