लेबनान / इजरायल: इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के खिलाफ अपनी सैन्य कार्रवाई को और तेज कर दिया है, जिसका उद्देश्य संगठन के पूर्ण पतन की ओर है। हाल ही में इजरायली सेना ने एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की, जिसमें हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर को मार गिराया गया।
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत और दामाद का सफाया
पिछले सप्ताह ही बेरूत में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की खबर सामने आई थी, जिससे संगठन को बड़ा झटका लगा था। इसके कुछ ही दिनों बाद, बुधवार को सीरियाई राजधानी दमिश्क में इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर की मौत हो गई। इस हमले में लेबनान के दो अन्य लोग भी मारे गए।
हिजबुल्लाह से जुड़े लेबनानी समाचार नेटवर्क अल-मायदीन के अनुसार, इन धमाकों के बाद सीरिया ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया है। सीरियाई प्रांतों लटाकिया और टार्टस में भी विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इजरायल का हमला व्यापक क्षेत्र में फैल चुका है।
दक्षिणी लेबनान में जंग का केंद्र
वर्तमान में युद्ध का केंद्र दक्षिणी लेबनान बना हुआ है, जहां इजरायली और हिजबुल्लाह के बीच भीषण संघर्ष हो रहा है। गुरुवार सुबह, इजरायली सेना ने मध्य बेरूत पर जोरदार बमबारी की, जिसमें हिजबुल्लाह के कम से कम छह लड़ाके मारे गए और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे पहले, हिजबुल्लाह ने इजरायली सैनिकों पर हमला कर उनके आठ जवानों की हत्या कर दी थी।
ईरान-इजरायल मिसाइल हमले और जवाबी कार्रवाई
इस बीच, मंगलवार देर रात ईरान ने इजरायल पर 181 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं, जिसे उसने हसन नसरल्लाह की मौत का बदला बताया। ईरान के इन मिसाइल हमलों के जवाब में इजरायल ने अपनी आक्रामकता बढ़ाई और महज दो दिन बाद हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर को मार गिराया। इस घटनाक्रम से इजरायल ने एक बार फिर ईरान को सीधा चुनौती दी है।