मंड्रेला: गोविंदपुरा स्थित इच्छापूर्ण बालाजी धाम मंदिर में सोमवार को 19वां स्थापना दिवस धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे दिन मंदिर परिसर भक्ति-रस में डूबा रहा।
स्थापना दिवस के शुभारंभ पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा निकाली, जो गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंदिर परिसर में पहुंची। भक्तिमय गीतों के साथ सिर पर कलश लिए चलती महिलाओं की यह शोभायात्रा श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बनी रही। इसके बाद पुरुषों ने भगवा ध्वज के साथ रैली निकाली, जिसमें जगह-जगह “जय श्री राम” के उद्घोष गूंजते रहे।
मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, बालाजी महाराज की आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। भक्तों ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और सामूहिक भक्ति भाव में भाग लिया। मंदिर के पुजारी सवाई सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी स्थापना दिवस पर विभिन्न धार्मिक आयोजन रखे गए ताकि लोगों की श्रद्धा मजबूत बनी रहे। उन्होंने सभी भक्तों का आभार जताया और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की।
स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें लोकप्रिय भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। जैसे ही भजन “राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में” गूंजा, वातावरण भावनाओं से सराबोर हो गया।
इस आयोजन में सवाई सिंह, कृष्ण कुमार, गुलाब सिंह, सुभीता, सन्तोष, उर्मिला, मोनिका, रोहतास शर्मा, पृथ्वी सिंह, करणीराम, सुमन, ओमी, निर्मला, सुरेश डांगी, रणवीर, बंजरलाल, विजय, भोल, मंजू, हजारीलाल, मूलचंद, अमरसिंह, शुशीला, कमला, संतरा, सरोज, कविता, राजबाला, शारदा, कपिल, पुष्पा, अंजू देवी, सुलोचना, शुशीला, विधा, सुधीरा, गोपाल, ओमप्रकाश, किरण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे।
पूरे दिन मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रमों के चलते वातावरण भक्तिमय बना रहा और श्रद्धालुओं ने इसे यादगार अवसर के रूप में अनुभव किया।