Thursday, July 24, 2025
Homeदेशइंडिगो फ्लाइट को पाकिस्तान ने नहीं दी हवाई सीमा में प्रवेश की...

इंडिगो फ्लाइट को पाकिस्तान ने नहीं दी हवाई सीमा में प्रवेश की अनुमति, 227 यात्रियों की जान खतरे में पड़ी

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख संबंधों के बीच एक और चिंताजनक घटना सामने आई है। इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट संख्या 6E 2142 बुधवार को खराब मौसम और भारी टर्बुलेंस (हवा में झटकों) का शिकार हो गई। विमान के पायलट ने यात्रियों की सुरक्षा हेतु पाकिस्तान के लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से थोड़ी देर के लिए हवाई सीमा में प्रवेश की अनुमति मांगी, लेकिन पाकिस्तान ने इस मानवीय अपील को ठुकरा दिया।

इस घटना ने विमान में सवार 227 यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पांच सांसद भी शामिल थे। सौभाग्यवश, विमान अंततः सुरक्षित रूप से श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतर सका।

Advertisement's
Advertisement’s

क्या हुआ था उस दिन?

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 जब अमृतसर के आसमान में उड़ रही थी, तब पायलट ने अत्यधिक टर्बुलेंस और ओलों का सामना किया। मौसम की भयावहता को भांपते हुए पायलट ने तत्काल लाहौर ATC से संपर्क कर कुछ मिनटों के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसने की अनुमति मांगी, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

लेकिन लाहौर ATC ने यह अनुरोध अस्वीकार कर दिया, जिससे विमान को उसी रूट पर रहकर खराब मौसम में उड़ान जारी रखनी पड़ी। इसके कारण यात्रियों को जानलेवा झटकों का सामना करना पड़ा।

DGCA ने की जांच शुरू

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि “विमान को उड़ान के दौरान ओलों का सामना करना पड़ा और पायलट को आपात स्थिति घोषित करनी पड़ी।” विमान में मौजूद सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।

‘मौत से सामना हुआ’: सांसदों का अनुभव

विमान में मौजूद टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने इस घटना को अपने जीवन का सबसे डरावना अनुभव बताया। उन्होंने कहा:

“लोग चिल्ला रहे थे, प्रार्थनाएं कर रहे थे। मुझे लगा अब जीवन खत्म हो गया है। जब विमान लैंड हुआ, तब हमने देखा कि उसकी नाक (nose cone) पूरी तरह टूट चुकी थी।”

घोष के साथ-साथ सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, नदिमुल हक़, मानस भुइयां और ममता ठाकुर भी विमान में सवार थे।

Advertisement's
Advertisement’s

इंडिगो का आधिकारिक बयान

इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा:

“हमारी फ्लाइट 6E 2142 ने अमृतसर के पास खराब मौसम और टर्बुलेंस का सामना किया। हमारे क्रू ने सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया और विमान को सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड कराया। हमने यात्रियों की भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।”

भारत-पाकिस्तान तनाव बना जोखिम का कारण

जानकारों के अनुसार, यह घटना भारत-पाक संबंधों में बढ़ते तनाव की कड़ी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। जवाब में पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों को अपने हवाई क्षेत्र में घुसने से मना कर दिया है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!