चिड़ावा उपखंड के बदनगढ़ ग्राम पंचायत के राजस्व गांव आलमपुरा में अनिल शर्मा ने अपनी बेटी सोनिया शर्मा को घोड़ी पर बैठाकर व डीजे से आतिशबाजी के साथ धूमधाम से बिंदोरी निकाली।
अनिल शर्मा व रेणु देवी की पुत्री सोनिया शर्मा के घर से गाँव के मुख्य मार्गों से होकर स्व.मनोज शर्मा के घर तक धूमधाम से बिंदोरी निकाली गई। बेटी को घोड़ी पर बिठा कर बिंदोरी निकालने पर सुनील शर्मा व मीना देवी ने बताया कि शिक्षित समाज में बेटा और बेटी एक समान हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं होना चाहिए, विशेषकर झुंझुनू जिले में जहां लाखों लोगों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ ली हो, वहां पर बेटी की घोड़ी पर बिंदोरी निकालना सबसे बड़ा कार्य है।
इस मौके पर सुनील शर्मा, तुलसीराम शर्मा लोटिया, ब्रजराज शर्मा, महेंद्र शर्मा, पवन राठौड़, कमलेश जांगिड़, जीतू शर्मा, मुनेश शर्मा, मोनू शर्मा, सुभाष शर्मा, अजय राठौड़, अंकित शर्मा, रवि, सोमबीर , पूनम, ज्योति, रजनी शर्मा, मोनिका, सुमन देवी, ओम देवी, मीना देवी, सम्पत देवी, बिमला देवी, सहित परिवार के सदस्य एवं अनेक ग्रामवासी लाडो को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहे।