नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (आप) का राजनीतिक विस्तार लगातार हो रहा है। राजधानी में भाजपा को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज दिल्ली में एक और बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया, जब भाजपा पार्षद रहीं कुसुम लता ने अपने पति रमेश पहलवान के साथ आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली।
#WATCH | Delhi: BJP leader Ramesh Pahelwan and his wife and party leader Kusumlata Ramesh join AAP in the presence of AAP national convener Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/q54TmwSnmH
— ANI (@ANI) December 15, 2024
अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कुसुम लता और रमेश पहलवान को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तीखे हमले किए और दिल्ली में आप की बढ़ती ताकत का जिक्र किया। उन्होंने दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि कुसुम लता और रमेश पहलवान का पार्टी में आना इस बात का संकेत है कि दिल्ली में जनता का भरोसा आम आदमी पार्टी पर लगातार बढ़ रहा है।
रमेश पहलवान ने की अरविंद केजरीवाल की सराहना
आप में शामिल होने के बाद रमेश पहलवान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे फिर से अरविंद केजरीवाल जैसे नेता के साथ काम करने का मौका मिला। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में जो सुधार किए हैं, वे अभूतपूर्व हैं। इससे पहले मैं 2013 से 2017 तक आम आदमी पार्टी का हिस्सा था और अब दोबारा इस पार्टी से जुड़कर गर्व महसूस कर रहा हूं।”
अरविंद केजरीवाल ने की “घर वापसी” की बात
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “साल 2012 में जब आम आदमी पार्टी बनी थी, तभी कुसुम लता ने हमारे साथ जुड़कर पार्टी के लिए काम करना शुरू कर दिया था। 2017 तक इन्होंने पार्टी के कई अभियानों में अहम भूमिका निभाई। हालांकि किसी वजह से वे दूसरी पार्टी में चली गईं, लेकिन आज उनकी घर वापसी हुई है।” उन्होंने रमेश पहलवान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे खेल और रेसलिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं और पार्टी में उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।