झुंझुनू, 11 जनवरी 2025: आबूसर में आयोजित शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में होमगार्ड अजय वर्मा का चाइनीज मांझे के खिलाफ जागरूकता अभियान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
शनिवार को अजय वर्मा को मेले में बैनर लेकर लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों के बारे में जागरूक करते हुए देखा गया। उनके पोस्टर में लिखा था कि पतंगबाजी का असली मजा तभी है जब यह किसी के लिए खतरनाक ना हो। हर साल चाइनीज मांझे से कई दर्दनाक हादसे होते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे चाइनीज मांझे का उपयोग न करें।
हाल ही में जिले के नवलगढ़ और मंडावा में प्रशासन ने चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3000 से अधिक चरखियां जब्त की हैं। अजय वर्मा का यह अभियान प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन करता है।
अजय वर्मा के इस अभियान को जिलेभर में जोरदार समर्थन मिल रहा है। लोग उनके इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।