झुंझुनू, 28 जून 2024: झुंझुनू में आज लगातार दूसरे दिन हुई बरसात के बाद शहर में कई जगह पानी भरने की वजह से हालात विकट हो गए हैं। शुक्रवार दोपहर को हुई बारिश के दौरान करंट एक की मौत हो गई।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचदेव मंदिर के आगे इंदिरा रसोई के पास जूस के लोहे के खोखे में बारिश की वजह से करंट आ गया। इससे खोखे के पास बैठे युवक करंट की चपेट में आ गए। हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 घायल हो गए। घायलों का बीडीके अस्पताल में ईलाज जारी है।
घटना का विवरण:
दोपहर में पंचदेव मंदिर के पास अन्नू जूस सेंटर नामक केबिन में 5 लोग मौजूद थे। तेज बारिश के बीच बिजली के खंभे से केबिन में करंट दौड़ गया।करंट की चपेट में आने से 5 लोग घायल हो गए। पानी में बहाव तेज होने के कारण 4 लोग पानी में बह गए। 1500 मीटर तक बहने के बाद जहांगीर (28) नामक युवक को मृत पाया गया। मनीष (27) और जगदीश प्रसाद (59) को लोगों ने बचाकर अस्पताल पहुंचाया। साजिद (21) खुद पानी से निकलकर अस्पताल पहुंच गया।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मृतक का शव पानी में बहता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरे मृतक का शव भी पानी में नजर आ रहा है।
करंट की वजह से हुए हादसे में युवक की मौत के बाद आसपास के लोग इस कदर भयभीत थे कि मृतकों के शव को पानी में बहते देख कर भी कोई उन्हें बाहर निकालने के लिए पास में नहीं गया।
हादसे के बाद पूर्व विधायक राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।लोगों ने शहर की खराब ड्रेनेज और बिजली व्यवस्था पर सवाल उठाए।उनका कहना था कि अगर जलभराव नहीं होता तो यह हादसा नहीं होता।
मानसून की बारिश ने शहर में चौपट हो चुकी सफाई व्यवस्था की भी पोल खोल दी है। गांधी चौक में पानी के भराव के चलते व्यापारियों को दुकानें बन्द करनी पड़ी। पानी के बहाव में कई जगह लोगों की बाइक बह गई। वहीं एक जगह कई गैस सिलेंडर भी पानी में बह गए। लोगों में शहर के सीवरेज सिस्टम की नाकामी भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह घटना मानसून की बारिश के दौरान बिजली सुरक्षा की लापरवाही को भी उजागर करती है।