झुंझुनूं: जिले के मेहाडा क्षेत्र से पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग्स और अपराधियों को फॉलो करने वाले एक युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। ऑनलाइन क्राइम, गैंगस्टर एक्टिविटी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग बढ़ाने के अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई ने इलाके में चर्चा बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि युवक ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया और उग्र व्यवहार किया, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
मेहाडा थाना पुलिस ने बताया कि बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश और देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में खेतड़ी वृताधिकारी जुल्फीकार अली की निगरानी में कार्रवाई की गई। थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में गठित टीम ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और आक्रामक व्यवहार करने लगा। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे शांतिभंग में गिरफ्तार किया और सख्त चेतावनी दी कि वह आगे से किसी भी आपराधिक गैंग या अपराधी के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो न करे।
गिरफ्तार युवक की पहचान सचिन उर्फ महाकाल, पुत्र लीलाधर, जाति गुर्जर, उम्र 24 वर्ष, निवासी ढाणी मांगलिया, तन बांसियाल, थाना मेहाडा के रूप में हुई है।
पुलिस टीम में थानाधिकारी राममनोहर के साथ कर्मपाल, रोहिताश और भोमाराम शामिल रहे, जिन्होंने युवक की गतिविधियों की जांच की और पूछताछ के दौरान उसके असहयोग व उग्र रवैये को देखते हुए शांतिभंग में उसे हिरासत में लिया।
पुलिस ने बताया कि जिले में सोशल मीडिया पर गैंगस्टर कल्चर, आपराधिक वीडियो और अपराधियों को फॉलो करने की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने सचिन उर्फ महाकाल को समझाइश देते हुए बताया कि ऐसे अकाउंट को फॉलो करने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है और यह अप्रत्यक्ष रूप से अपराध को बढ़ावा देने जैसा माना जाता है।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर ऐसे किसी भी गैंग, अपराधी या अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले अकाउंट को लाइक, कमेंट या फॉलो करने से बचें। यह डिजिटल सुरक्षा के लिए भी जरूरी है और कानूनन भी उपयुक्त व्यवहार है।




