आईपीएल 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 61वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच खेला गया। यह मैच रोमांच और ड्रामा से भरपूर रहा, जहां एक ओर हैदराबाद ने 206 रनों का लक्ष्य हासिल कर LSG की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, वहीं दूसरी ओर मैदान पर हुई अभिषेक शर्मा और दिग्वेश सिंह राठी के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी और विवाद
हैदराबाद की पारी की शुरुआत शानदार रही, खासकर अभिषेक शर्मा ने केवल 18 गेंदों में अर्धशतक लगाकर मैच की दिशा मोड़ दी। उन्होंने लगातार चार छक्के लगाकर लखनऊ के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। लेकिन जब पारी का आठवां ओवर लेकर दिग्वेश सिंह राठी गेंदबाजी पर आए, तो उन्होंने अभिषेक को कैच आउट कराकर बड़ा विकेट हासिल किया।
इस विकेट के बाद राठी ने अपने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया, जो अभिषेक शर्मा को नागवार गुजरा। दोनों खिलाड़ियों के बीच तेज बहस हुई, स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मैदानी अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फैन्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Fight between Digvesh Rathi and Abhishek Sharma 😳 pic.twitter.com/8ngcvpnIVK
— 𝑺𝒉𝒆𝒓𝒂 (@SheraVK18) May 19, 2025
मैच का संक्षिप्त विवरण
- टॉस: हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
- लखनऊ की पारी: 20 ओवर में 206/5
- मिशेल मार्श: 68 रन (42 गेंद)
- एडेन मार्करम: 61 रन (38 गेंद)
- हैदराबाद की पारी: 19 ओवर में 207/4
- अभिषेक शर्मा: 54 रन (18 गेंद)
- हेनरिक क्लासेन: 48* रन
- नीतीश रेड्डी: 36 रन
जीत: सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई LSG
इस मुकाबले से पहले लखनऊ के पास प्लेऑफ में पहुंचने का एक आखिरी मौका था। यदि टीम अपने शेष तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतती तो उसके 16 अंक हो सकते थे, जिससे प्लेऑफ की दौड़ में उसकी स्थिति मजबूत हो सकती थी। लेकिन हैदराबाद के हाथों मिली इस हार के बाद लखनऊ की आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की उम्मीदें पूरी तरह समाप्त हो चुकी हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन:
- अभिषेक शर्मा
- ईशान किशन (विकेटकीपर)
- नीतीश कुमार रेड्डी
- हेनरिक क्लासेन
- अनिकेत वर्मा
- कामिंदु मेंडिस
- पैट कमिंस (कप्तान)
- हर्षल पटेल
- हर्ष दुबे
- जीशान अंसारी
- ईशान मलिंगा