पिलानी, 23 मई 2025: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और मंड्रेला थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पिलानी थाना क्षेत्र के एक सक्रिय अपराधी को देशी पिस्टल और कारतूस सप्लाई किए थे।

मंड्रेला थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मार्च को पिलानी थाने की पुलिस टीम ने हिस्ट्री शीटर सूरज नायक उर्फ घुंडी को गिरफ्तार कर उसके घर से एक देशी पिस्टल और 4 कारतूस बरामद किये थे। अवैध हथियार किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से खरीदे गए थे। गिरफ्तार बदमाश सूरज नायक उर्फ घुण्डी ने पुलिस को जानकारी दी कि उसे उक्त हथियार मनोज उर्फ कालिया गुर्जर निवासी पथाना ने उपलब्ध करवाये थे। आरोपी सूरज नायक उर्फ घुण्डी इससे पहले भी पिलानी कस्बे में उत्तम किराना स्टोर व हीरालाल चेयरमैन के घर पर फिरौती हेतु फायरिंग की वारदात में गिरफ्तार किया गया था।
सूरज नायक उर्फ घुण्डी द्वारा पुलिस के सामने किये गए खुलासे के बाद से ही अवैध हथियार सप्लाई करने वाले मनोज उर्फ कालिया गुर्जर को पुलिस तलाश कर रही थी और लगातार धरपकड़ के लिए कई जगह छापेमारी भी की गई थी। जिला पुलिस इस मामले में वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अन्य जिलों की पुलिस के सम्पर्क में भी थी।

आखिरकार आरोपी अवैध हथियार सप्लायर को पुलिस ने दौसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है। मंड्रेला पुलिस की टीम ने गिरफ्तार बदमाश मनोज उर्फ कालिया गुर्जर निवासी पथाना को चिड़ावा में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उसे पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से अवैध हथियारों की सप्लाई के बारे में पूछताछ करेगी।