नई दिल्ली: मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रायल्स के बीच आयोजित आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान अचानक एक घटना के चलते वातावरण गरम हो गया। इस घटना में करीब दो दर्जन से अधिक युवकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी की।
पुलिस के अनुसार, इन छात्रों ने आम आदमी पार्टी (आप) के छात्र संगठन सीवाईएसएस के पोस्टर और केजरीवाल की तस्वीर के साथ पार्टी के चुनावी नारे ‘जेल का जवाब वोट से’ लिखी टी शर्ट पहनी थी। मैच के चलते, ये छात्र अचानक केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने बड़ी धूमधाम से केजरीवाल के नारे लगाए, जिससे दर्शकों में नाराजगी का माहौल बढ़ गया। मैच की शुरुआत के बाद, ये युवक एक महिला के साथ स्टेडियम के वेस्टर्न स्टैंड में बैठे थे।
पुलिस ने तत्काल हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि ये महिला आप(AAP) की कार्यकर्ता थीं, जो दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ काम करती थीं। इन छात्रों को क्रिकेट मैच दिखाने के बहाने स्टेडियम में लेकर आई थी, और उन्हें महिला ने ही पैंट और टीशर्ट भी मुहैया कराए थे।
छात्रों को बताया गया था कि उनकी फोटोग्राफी कराई जाएगी, जिससे सभी उसके बहकावे में आकर मैच देखने आए थे। पुलिस अब महिला की तलाश में है, जिसका नाम वंदना है।