होशियारपुर, पंजाब: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर पंजाब पहुंचे हैं। वे होशियारपुर जिले के आनंदगढ़ स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में ध्यान करने पहुंचे हैं। इस दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन पर तीखा हमला बोला है और उनके VIP कल्चर पर सवाल उठाए हैं।
विपश्यना के लिए सुरक्षा घेरा, बीजेपी ने साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल के होशियारपुर पहुंचने पर बीजेपी ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कटाक्ष किया है। दिल्ली सरकार में मंत्री मनिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा,
“अरविंद केजरीवाल, जो कभी वैगनआर में आम आदमी होने का दिखावा करते थे, अब बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर, 100 से अधिक पंजाब पुलिस कमांडो, जैमर और एंबुलेंस के भव्य काफिले में घूमते हैं। आखिर इतनी सुरक्षा के साथ विपश्यना करने कौन जाता है?”

उन्होंने आगे कहा, “अगर सत्ता ही उनकी परीक्षा थी, तो वे इसमें बुरी तरह विफल हो गए हैं। किस तरह की विपश्यना के लिए पंजाब के करदाताओं का पैसा खर्च कर इतनी भव्य सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत होती है? यहां तक कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस काफिले में नहीं हैं।”
स्वाति मालीवाल ने भी किया तंज
बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) की ही सांसद स्वाति मालीवाल ने भी केजरीवाल के इस दौरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“जिस पंजाब की जनता ने इतना प्यार दिया, उससे ही केजरीवाल को इतना डर क्यों लगता है? VIP कल्चर के विरोधी खुद अब डोनाल्ड ट्रंप से भी बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर चल रहे हैं। पंजाब जैसे महान सूबे को नेताओं ने अपने ऐश-आराम का जरिया बना लिया है।”
दिल्ली में आम आदमी पार्टी का घटता जनाधार
विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद आम आदमी पार्टी की स्थिति कमजोर होती नजर आ रही है। 2015 से लगातार दिल्ली की सत्ता में रही AAP को 2024 के चुनावों में केवल 22 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर सत्ता पर कब्जा कर लिया।
इस हार के साथ ही केजरीवाल के कई करीबी नेता, जिनमें मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती शामिल हैं, चुनाव हार गए। इससे पार्टी के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

पंजाब में AAP के विधायकों की बगावत की अटकलें
दिल्ली में हार के बाद आम आदमी पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के लिए कई बैठकें की हैं। AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले नेताओं को ही संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।
इस बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के कई विधायक उससे संपर्क में हैं और वे जल्द ही पार्टी छोड़ सकते हैं। ऐसे में केजरीवाल का यह दौरा अहम माना जा रहा है।