चिड़ावा: अरडावता गांव में सोमवार को किसान नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री स्व. शीशराम ओला की 12वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा, स्मरण और सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिला। समाधि स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शेखावाटी क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण पहुंचे, जहां स्व. ओला के सामाजिक व राजनीतिक योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
अरडावता में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान आंदोलनों की सशक्त आवाज रहे पद्मश्री स्व. शीशराम ओला की 12वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव अरडावता में भावभीने वातावरण में मनाई गई। समाधि स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की भारी उपस्थिति रही। लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर स्व. ओला के संघर्षपूर्ण जीवन और जनसेवा को नमन किया।
ओला परिवार ने दी श्रद्धांजलि, योगदान को किया स्मरण
श्रद्धांजलि सभा में झुंझुनूं सांसद बृजेंद्र सिंह ओला, पूर्व जिलाप्रमुख राजबाला ओला, अमित ओला, सरजीत ओला और कमलेश ओला सहित ओला परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर स्व. शीशराम ओला के किसानों, मजदूरों और वंचित वर्ग के लिए किए गए कार्यों को याद किया। वक्ताओं ने उन्हें जमीनी राजनीति का प्रतीक और शेखावाटी की मजबूत आवाज बताया।
पूरे शेखावाटी से पहुंचे कांग्रेस विधायक और जनप्रतिनिधि
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, पिलानी विधायक पितराम काला, उदयपुरवाटी विधायक भगवानराम सैनी, खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर, झुंझुनूं की पूर्व सभापति नगमा बानो, पूर्व जिलाप्रमुख सुमन रायला, अलसीसर प्रधान घासीराम पुनिया, झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर और फतेहपुर प्रधान महिपाल सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी नेताओं ने स्व. ओला को किसान हितों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाला जननायक बताया।
कांग्रेस संगठन और कार्यकर्ताओं की रही व्यापक मौजूदगी
सभा में पूर्व प्रधान निहाल सिंह, हरपाल राव, शेरसिंह नेहरा और मदन गुर्जर के साथ पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझड़ीया, चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुमेर महला, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष खलील बुडाना, पीसीसी सदस्य सलीम सीगड़ी, जिला परिषद सदस्य विनीता रणवा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखर और पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवीन्द्र महला भी मौजूद रहे। कांग्रेस पदाधिकारियों और ग्रामीणों की बड़ी संख्या ने सभा को ऐतिहासिक बना दिया।
हजारों लोगों की मौजूदगी, श्रद्धा का माहौल
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्व. शीशराम ओला के सामाजिक और राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों और गरीबों की आवाज को संसद से सड़क तक मजबूती से उठाया। श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोगों की उपस्थिति से अरडावता गांव में दिनभर श्रद्धा और सम्मान का माहौल बना रहा।





