चिड़ावा, 15 दिसम्बर 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता शीशराम ओला की 11वीं पुण्यतिथि पर अरड़ावता गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ओला के परिवार और समर्थकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
सांसद बृजेंद्र ओला व परिवार दी पुष्पांजलि
कार्यक्रम में सांसद बृजेंद्र ओला, पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला, सरजीत ओला और कमलेश ओला ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शीशराम ओला के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा किसानों के हितों के लिए लड़ते रहे। ओला ने किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे।
विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोग
इस अवसर पर उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम, पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, फतेहपुर विधायक हाकम अली, झुंझुनूं सभापति नगमा बानो, चिड़ावा पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, पूर्व जिला प्रमुख सुमन रायला, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझडिय़ा, विमला बेनीवाल, मोहरसिंह सोलाना, सरपंच फोरम अध्यक्ष विनोद डांगी, सरपंच उम्मेदसिंह बराला सारी, रामनिवास झाझडिय़ा, प्रमोद झाझडिय़ा, विजयसिंह थाकन, विजय मेघवाल, तैयब अली, प्रधान पुष्पा चाहर, अमरसिंह भालोठिया, अमित भालोठिया, ओमप्रकाश ओला, पूर्व पंस सदस्य सुनील जानू, , जिप सदस्य डॉ.विनिता रणवां, नरेंद्र लमोरिया, रंगलाल लमोरिया, जंगशेर अली गिडानिया, रोहिताश्व रणवां, दयाराम धत्तरवाल ओजटू, अनुराग ओला, नरेंद्र बुडानिया, बजरंगलाल नेहरा, श्रीराम थालौर, कर्नल शौकत अली, कप्तान दयाचंद ओला, अमीलाल थाकन, मोहन ओला, सुरेश श्योराण, सुभाष भांबू अलीपुर, ठेकेदार संगीत गोठवाल, रमेश ओला, विकास गुर्जर, बलकेश माखर, कै.रफीक गिडानिया, रवि किठाना सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।
शीशराम ओला के योगदान को किया याद
सभी नेताओं और गणमान्य लोगों ने ओला के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि ओला हमेशा किसानों के हितों के लिए लड़ते रहे और उन्होंने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सर्वधर्म प्रार्थना का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन भी किया गया। सभी ने ओला की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।