वाशिंगटन, अमेरिका: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हैरिस ने बुधवार को एक औपचारिक बयान जारी करते हुए अपनी हार स्वीकार की और कहा कि वह महिलाओं के अधिकारों, बंदूक हिंसा के खिलाफ संघर्ष और अपने आदर्शों की लड़ाई जारी रखेंगी।
हैरिस ने अपनी मातृसंस्था हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं इस चुनाव में मिली हार को स्वीकार करती हूं।” उन्होंने अपने समर्थकों से भावनात्मक रूप में बात की, उनकी आवाज कई बार लड़खड़ाई, और यह संबोधन मात्र 15 मिनट में समाप्त हुआ। इस दौरान कई समर्थक भी भावुक हो गए।
‘फ्रीडम’ गीत के साथ मंच पर पहुंचीं कमला हैरिस
कमला हैरिस का मंच पर स्वागत बेयोंसे के चर्चित गीत “फ्रीडम” के साथ किया गया। पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी, राष्ट्रपति जो बाइडन समेत हजारों समर्थक और प्रसंशक भी इस मौके पर उपस्थित थे। हैरिस ने अपने समर्थकों से हार के बावजूद आशा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “कभी-कभी लड़ाई में समय लगता है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम हार चुके हैं। हमें अपने संकल्प को बनाए रखना चाहिए।”
ट्रंप को दी जीत की बधाई
कमला हैरिस ने चुनाव परिणाम स्वीकार करने के बाद ट्रंप को फोन करके राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का वादा किया। हैरिस ने कहा, “यह परिणाम वह नहीं है जिसके लिए हमने लड़ाई की और जिसे हमने चाहा। मगर मैं कहती हूं कि अमेरिका का वादा हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगा।”
उन्होंने ट्रंप के चुनाव परिणामों पर संदेह व्यक्त करने वाले बयानों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, “अमेरिकी लोकतंत्र का बुनियादी सिद्धांत यह है कि हम चुनाव के परिणामों का सम्मान करते हैं। इस सिद्धांत का सम्मान करना लोकतंत्र और अत्याचार के बीच की सबसे बड़ी रेखा खींचता है।”
अमेरिका के भविष्य के प्रति आशावान
अपने संबोधन के अंतिम हिस्से में कमला हैरिस ने अमेरिकी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे आशा और दृढ़ विश्वास के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि कई लोग इसे एक अंधकारमय समय मानते हैं, मगर मुझे विश्वास है कि हम इसे उजाले से भर सकते हैं। हमें आशा, विश्वास और सेवा के प्रकाश से देश को रोशन करना है।”
बाइडन ने भी ट्रंप को बधाई दी
राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दी। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया, “राष्ट्रपति बाइडन ने एक सहज संक्रमण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई और देश को एकजुट करने के महत्व पर जोर दिया।” समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बाइडन ने ट्रंप को व्हाइट हाउस में मिलने के लिए भी आमंत्रित किया।