Saturday, July 26, 2025
Homeदेशअमृतसर की गुमटाला चौकी पर ग्रेनेड हमला, 47 दिनों में नौवीं घटना...

अमृतसर की गुमटाला चौकी पर ग्रेनेड हमला, 47 दिनों में नौवीं घटना से बढ़ी चिंता

अमृतसर, पंजाब: 47 दिनों के शांतिपूर्ण अंतराल के बाद एक बार फिर आतंकियों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाया है। इस बार हमला एयरपोर्ट रोड पर फ्लाईओवर के पास स्थित गुमटाला पुलिस चौकी पर किया गया। धमाका रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर हुआ। हालांकि, इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी आलम विजय और एसीपी (वेस्ट) शिव दर्शन घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में एसीपी शिव दर्शन ने बताया कि यह आतंकी हमला नहीं, बल्कि चौकी प्रभारी की कार का रेडिएटर फटने से धमाका हुआ। हालांकि, स्थानीय चर्चाओं में यह दावा किया जा रहा है कि किसी ने फ्लाईओवर से पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंका।

अमृतसर की गुमटाला चौकी पर ग्रेनेड हमला, 47 दिनों में नौवीं घटना से बढ़ी चिंता

संवेदनशील क्षेत्र में हुआ धमाका

गुमटाला पुलिस चौकी के ठीक सामने आर्मी कैंट क्षेत्र स्थित है और महज 500 मीटर की दूरी पर कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला का निवास है। धमाके की गंभीरता को देखते हुए सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी।

सीसीटीवी फुटेज से सुराग ढूंढने की कोशिश

घटना स्थल के आसपास लगे लगभग 10 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। इसके साथ ही, शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। बाहरी इलाकों को सील कर सघन तलाशी अभियान भी शुरू किया गया है।

अमृतसर की गुमटाला चौकी पर ग्रेनेड हमला, 47 दिनों में नौवीं घटना से बढ़ी चिंता

लगातार हो रहे हैं पुलिस थानों पर हमले

गौरतलब है कि राज्य में पुलिस थानों और चौकियों को निशाना बनाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके चलते सुरक्षा एजेंसियों ने सभी पुलिस थानों और चौकियों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए थे। खासकर अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिलों में सुरक्षा दीवारों को ऊंचा करने का काम चल रहा है।

बीते हमलों की सूची:

  • 24 नवंबर: अजनाला थाने को आईईडी लगाकर उड़ाने की कोशिश।
  • 26 नवंबर: अमृतसर में बंद पड़ी पुलिस चौकी के बाहर हैंड ग्रेनेड से धमाका।
  • 2 दिसंबर: नवांशहर के काठगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका गया, लेकिन वह नहीं फटा।
  • 4 दिसंबर: मजीठा थाने में रात को जोरदार धमाका, दो पुलिसकर्मी घायल।
  • 12 दिसंबर: बटाला के थाना घनिए के बांगर के बाहर ग्रेनेड फेंका गया, लेकिन फटा नहीं।
  • 17 दिसंबर: अमृतसर के इस्लामाबाद इलाके में पुलिस थाने में सुबह 3:10 बजे धमाका।
  • 19 दिसंबर: गुरदासपुर के बख्शीवाल गांव में बंद की गई चौकी में धमाका।
  • 20 दिसंबर: वडाला के बांगर गांव की बंद पुलिस चौकी में देर रात धमाका।
अमृतसर की गुमटाला चौकी पर ग्रेनेड हमला, 47 दिनों में नौवीं घटना से बढ़ी चिंता

हैपी पछिया ने ली जिम्मेदारी

इस धमाके की जिम्मेदारी आतंकी हैपी पछिया ने ली है। एनआईए ने हाल ही में हैपी पछिया पर पांच लाख का इनाम घोषित किया था। आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नाम पर सोशल मीडिया पोस्ट में उसने दावा किया कि यह धमाका पुलिस द्वारा झूठे एनकाउंटर में दो युवकों को घायल करने का बदला है। उसने लिखा, “अब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।” पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को निशाना बनाने की धमकी भी दी गई है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!