पटना, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (29 मार्च) से दो दिन के बिहार दौरे पर रहेंगे। वे शाम को पटना पहुंचेंगे, जहां वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार बीजेपी और एनडीए के नेताओं से मुलाकात करेंगे। शाह के इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

एनडीए नेताओं के साथ बैठक
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि गृह मंत्री बिहार में एनडीए के सभी नेताओं से मुलाकात करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह दौरा राजनीतिक और सहकारिता से जुड़े कार्यक्रमों के लिए भी अहम है।
जेडीयू का बयान
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने अमित शाह के बिहार दौरे को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसका असर राजनीतिक और आर्थिक दोनों स्तरों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य का बजट पेश किया गया है, ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री की मौजूदगी से विकास कार्यों को गति मिलेगी।
बीजेपी का समर्थन
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि अमित शाह के दौरे से पार्टी के सांसदों और विधायकों को मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि शाह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता पूरे बिहार में मजबूती से काम करेंगे। विपक्ष की आलोचनाओं को लेकर जायसवाल ने कहा, “विपक्ष का काम है विरोध करना, वे 20 साल से यही कर रहे हैं और अगले 20 साल भी विपक्ष में ही रहेंगे।”

रविवार को गोपालगंज में रैली
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि अमित शाह शनिवार को शाम 7:45 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे राज्य बीजेपी मुख्यालय जाकर विधायकों से बातचीत करेंगे। देर रात कोर कमेटी की बैठक भी होगी, जिसमें बिहार से केंद्रीय मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।