अमित कुल्हरी बने बार एसोसिएशन चिड़ावा के अध्यक्ष, सीधे चुनाव में अनिल कुमार मान को हराया 25 वोट से

बार एसोसिएशन चिड़ावा के अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव में एडवोकेट अमित कुल्हरी बार के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।

अमित कुल्हरी ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में सीधे मुकाबले में अनिल कुमार मान को 25 वोट से हराया। अमित कुल्हरी को 58 वोट जबकि अनिल कुमार मान को 33 वोट प्राप्त हुए। चुनाव अधिकारी मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 105 मतों में से आज अध्यक्ष पद के लिए 91 अधिवक्ताओं ने मतदान किया।

साथी अधिवक्ताओं ने दी बधाई

बार के नव निर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट अमित कुल्हरी को साथी वकीलों ने बधाई दी। अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद एडवोकेट अमित कुल्हरी ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं के हित और हक के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे तथा बार की समस्याओं के समाधान के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चिड़ावा बार एसोसिएशन की नव गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जल्दी ही होगा।

बार के अन्य पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं

इससे पहले बार एसोसिएशन के सचिव पद पर अमित यादव, सह सचिव अभिषेक महमिया, उपाध्यक्ष भीम सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष रोबिन शर्मा तथा पुस्तकालय अध्यक्ष विकास खारड़िया निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here