चिड़ावा, 13 दिसम्बर 2024: चिड़ावा बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एडीजे कोर्ट के अपर लोक अभियोजक नयनकमल भारती का गुरुवार को निधन हो गया। वे 54 वर्ष के थे और 2 माह पहले ही राज्य सरकार ने उन्हें अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया था।
गुरूवार सुबह किडनी सम्बन्धी परेशानी होने पर उनकी तबियत बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से परिजन एवं उनके साथी अधिवक्ता उन्हें उपचार के लिए झुंझुनूं लेकर गए थे। उपचार के दौरान ही दोपहर में उनका निधन हो गया।
एडवोकेट नयनकमल भारती के आकस्मिक निधन पर न्यायिक अधिकारियों/कर्मचारियों, चिड़ावा बार के अधिवक्ताओं सहित विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों एवं व्यापार संघ ने शोक व्यक्त किया है।