चिड़ावा, 23 दिसंबर 2024: चिड़ावा पंचायत समिति में आज नवांगतुक विकास अधिकारी अनिषा बिजारणिया ने अपना पदभार ग्रहण किया। रिक्त पद पर उनकी नियुक्ति से पंचायत समिति के प्रशासनिक कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। अनिषा बिजारणिया की बीडिओ पद पर यह पहली पोस्टिंग है।
नवांगतुक बीडीओ का किया स्वागत
पदभार ग्रहण के दौरान पंचायत समिति प्रधान रोहिताश्व धांगड़ ने अनिषा बिजारणिया को औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रणसिंह, सहायक विकास अधिकारी विजेंद्र कुमार सोनी, कार्यवाहक विकास अधिकारी सलीमुद्दीन, रतन लाल मील, अमिलाल और अन्य अधिकारियों ने नवांगतुक बीडीओ का गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनके उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
प्रशासनिक उम्मीदें बढ़ीं
नवांगतुक विकास अधिकारी अनिषा बिजारणिया ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि चिड़ावा क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से टीमवर्क के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
प्रधान ने बताई पंचायत समिति की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं
पंचायत समिति के अधिकारियों ने अनिषा बिजारणिया को क्षेत्र की मौजूदा स्थिति और विकास कार्यों की जानकारी दी। प्रधान रोहिताश्व धांगड़ ने बताया कि चिड़ावा पंचायत समिति ने हाल के वर्षों में कई योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है और नई बीडीओ से विकास कार्यों में और तेजी की उम्मीद है।