चंदौली, उत्तर प्रदेश: कुख्यात माफिया अतीक अहमद के मामलों में पैरवी करने वाले एक फरार वकील के चौंकाने वाले कारनामे सामने आए हैं। जुआ खेलने और रंगदारी मांगने के आरोपी गैंगस्टर दीपक सरदार की गिरफ्तारी के बाद इन खुलासों का पर्दाफाश हुआ है।
दीपक सरदार के पास से मिली डायरी और रजिस्टर ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, दीपक सरदार अतीक अहमद के करीबी वकील के नाम से रजिस्टर्ड गाड़ी की किस्त जमा करता था।
अतीक के बेटे अली को वकील बनाकर सरेंडर कराया गया
जानकारी मिली है कि कुछ साल पहले जब अतीक के बेटे अली पर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था और पुलिस उसकी तलाश में थी, तब इस वकील ने एक शानदार योजना बनाई। उन्होंने अली को वकील की ड्रेस पहनाकर कोर्ट में सरेंडर करा दिया। माफिया अतीक के कहने पर ही वकील की ड्रेस बनवाई गई थी और इस खर्च का हिसाब भी दीपक सरदार के रजिस्टर में दर्ज है।
दीपक सरदार और उसके साथियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तारी से दो दिन पहले ही दीपक सरदार और उसके साथियों को चंदौली जिले के चकिया से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान उसके दो साथी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने दीपक सरदार की कार जब्त कर ली और उसके घर से 10 लाख रुपये और नोट गिनने की मशीन बरामद की।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ में दीपक सरदार ने खुलासा किया कि अतीक अहमद के एक फरार वकील के नाम से कार रजिस्टर्ड है, जिसकी किस्त वह लगातार चुका रहा था। उसने यह भी बताया कि वह रोजाना 10 लाख रुपये की फड़ सजाता था और लोगों को जुआ खिलाने के साथ-साथ खुद भी खेलता था।
पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे
धूमनगंज थाना पुलिस ने अस्पताल में भर्ती दीपक सरदार के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट में रिमांड बनवाया है, जबकि पूरामुफ्ती थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में अलग से रिमांड हासिल कर लिया है।