अतिरिक्त जिला कलेक्टर राम रतन सौंकरिया आज हजरत हाजिब शकरबार शाह दरगाह नरहड़ पहुंचे जहां उन्होंने मखमली चादर चढ़ाकर जियारत की और देश में अमन-चैन व खुशहाली कि दुआ मांगी। दरगाह में जियारत के दौरान सूरजगढ़ उपखण्ड अधिकारी दयानन्द रूयल, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, सहायक प्रशानिक अधिकारी जयप्रकाश शर्मा भी साथ रहे।
नरहड़ दरगाह पहुंचने पर वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों की आगवानी की तथा अतिथियों की दस्तारबंदी कर उन्हें दुआओं से नवाजा। एडीएम राम रतन सौंकरिया ने दरगाह फाउंडेशन निदेशक व दरगाह खादिम शाहिद पठान के नेतृत्व में जियारत की। बाद में अधिकारियों ने दरगाह का निरीक्षण भी किया। इस दौरान शाहिद पठान ने उन्हें दरगाह के इतिहास की जानकरी दी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने दरगाह फाउंडेशन द्वारा संचालित किए जा रहे समाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों की भी सराहना की।
इस अवसर पर पूर्व सचिव शमीम पठान, करीम पीरजी, रफीक पीरजी, मैनेजर सिराज अली, समाजसेवी सुमेर सिंह रणवा, सहायक मनैजर कल्लू पीरजी, असलम-चाँद पठान, इमाम तौसीफ रजा, पियूष चतुर्वेदी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।