चिड़ावा: निकटवर्ती गांव अडूका में गुरुवार को दुर्गा मैया की नई मूर्ति स्थापना के साथ धार्मिक उत्साह चरम पर रहा। खातियों की ढाणी और आसपास के ग्रामीणों ने पारंपरिक कलश यात्रा, पूजा-अर्चना और महाआरती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दुर्गा मंदिर में स्थापित इस मूर्ति को देखने और आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
खातियों की ढाणी से सुबह गाजे-बाजे और धार्मिक जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। यात्रा ढाणी से निकलकर अडूका स्थित पानी की टंकी के पास पहुंची और फिर नायकों की ढाणी के रास्ते दुर्गा मंदिर पहुंची। ग्रामीणों ने जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत कर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया।

दुर्गा मंदिर परिसर में पं. कैलाश शर्मा के आचार्यत्व में पूर्ण धार्मिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान महिलाओं द्वारा पारंपरिक मंगलगीत गाए गए और वातावरण भक्ति भाव से भर गया। शुभ मुहूर्त में दुर्गा मैया की मूर्ति स्थापित की गई, जिसके बाद महाआरती हुई और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
इस पूरे आयोजन में अडूका सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने सहयोग किया। भक्तों ने बताया कि दुर्गा मंदिर में मूर्ति स्थापना के बाद गांव में धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।




