चिड़ावा: थाना क्षेत्र में पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अडुका शराब सैल्समेन से मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ करने के आरोपी अजय सिंह उर्फ अजय बन्ना को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत एवं वृताधिकारी विकास धींधवाल की सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को अडुका गांव से दबोच लिया।
अप्रैल में हुई थी मारपीट और लूट की वारदात
28 अप्रैल 2025 को अडुका शराब दुकान के सैल्समेन हरिंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जब वह अपनी गाड़ी HR 33 K 8637 से एलआईसी ऑफिस बाईपास पहुंचा, तभी पीछे से एक पिकअप और कई गाड़ियां आईं। इनमें जयप्रकाश उर्फ जेपी, राकेश गुर्जर, रोहित उर्फ मोनू, सुरेंद्र झाझड़िया, सुमित चौधरी और अन्य 14–15 लोग लोहे की रॉड और लाठियों से लैस होकर उतरे और हरिंद्र कुमार को बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसका पर्स भी छीन लिया, जिसमें 26,500 रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड मौजूद थे। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने पहले ही कई आरोपियों को दबोच लिया था
वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी जयप्रकाश उर्फ जेपी, रोहित उर्फ मोनू, राकेश उर्फ जॉनी, सुरेंद्र और सुमित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया था। इनके कब्जे से दो पिकअप और एक कैम्पर गाड़ी भी जब्त की गई थी। अब एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत मुख्य आरोपी अजय सिंह उर्फ अजय बन्ना को भी पकड़ लिया गया है।
ननिहाल से दबोचा गया आरोपी
25 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि अजय सिंह उर्फ अजय बन्ना अपने ननिहाल अडुका गांव आया हुआ है। इस पर थाना चिड़ावा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में जुर्म साबित हुआ जिसके बाद उसे 26 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम की भूमिका
थाना प्रभारी आशाराम गुर्जर, कांस्टेबल बाबूलाल, अमित डाटिका और जोगेंद्र कुमार ने इस गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।