अजमेर, राजस्थान: NIRC of ICSI के अजमेर चैप्टर की ओर से “कंपनी सेक्रेटरी के रूप में प्रैक्टिस की शुरुआत और विकास” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। इस शैक्षणिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कंपनी सेक्रेटरी छात्र, युवा सदस्य और प्रैक्टिस कर रहे पेशेवरों ने भाग लिया।

सेमिनार की अध्यक्षता सुरभि माथुर (चेयरपर्सन, अजमेर चैप्टर) ने की। उन्होंने अपने स्वागत वक्तव्य में अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार जताते हुए कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता के रूप में सुनील शर्मा ने उपस्थित युवाओं को कंपनी सेक्रेटरी प्रैक्टिस के आरंभ से लेकर उसके विस्तार तक की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में अवसरों की कमी नहीं है, जरूरत है तो सिर्फ सही मार्गदर्शन, आत्मविश्वास और अनुशासन की। उनके सुझाव प्रतिभागियों के लिए व्यावहारिक और प्रेरणास्पद सिद्ध हुए।
इस अवसर पर अजमेर चैप्टर की सदस्य मुक्ता और अन्य समिति सदस्यों ने भी भागीदारी निभाई और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सफल बनाने में सहयोग दिया। प्रतिभागियों ने सेमिनार को ज्ञानवर्धक और मार्गदर्शक बताया।
ICSI अजमेर चैप्टर का यह आयोजन कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशन को और अधिक मजबूत एवं संगठित बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल मानी जा रही है। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण एवं प्रेरणात्मक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।

झुंझुनूं सहित अन्य जिलों से भी जुड़े छात्रों ने इस आयोजन को उपयोगी बताया और उम्मीद जताई कि इस तरह की पहलें पूरे क्षेत्र के युवाओं को प्रोफेशनल मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी।