पिलानी, 28 अप्रैल: बिरला पब्लिक स्कूल के वॉलीबॉल कोर्ट में खेली जा रही अखिल भारतीय आईपीएससी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज अंडर-19 और अंडर-17 आयु वर्ग के लीग मैच खेले गए।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैचों के स्कोर कार्ड के अनुसार अंडर-19 में बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी ने वेल्हम बॉयज देहरादून को 25-14, 25-11 से तथा बीआरसीएम बहल ने पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा को 25-15, 25-12 से, सैनिक स्कूल कुंजपुरा ने एमरल्ड हाइट्स देहरादून को 25-10, 25 -16 से, द मान स्कूल दिल्ली ने वेल्हम बॉयज देहरादून को 25-20, 25-18 से तथा बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी ने दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड़ को 25-11, 25-12 से पराजित कर अपने मैच जीते।
अंडर -17 के मैचो में बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी ने पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा को 25-9, 25-9 से, बीआरसीएम बहल ने पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा को 25 -8, 25- 5 से, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी ने एमरल्ड हाइट्स इंदौर को 25-16, 25-20 से, पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा ने एमरल्ड हाइट्स इंदौर को 25-02, 25-23 से, सैनिक स्कूल कुंजपुरा ने बीआरसीएम बहल को 25-9, 25- 11 से, दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड़ ने द मान स्कूल दिल्ली को 25-17, 25-23 से, सैनिक स्कूल नागरोटा ने पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा को 25- 12, 25- 5 से, दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड़ ने वेल्हम बॉयज देहरादून को 16-25, 25-19, 25- 20 से, बीआरसीएम बहल ने एमरल्ड हाइट्स इंदौर को 25-20, 25-20 से तथा बिरला पब्लिक स्कूल ने द मान पब्लिक स्कूल दिल्ली को 25-7, 25- 12 से रौंद कर अपने मैच जीते।
प्रतियोगिता के सह सचिव विनोद कुमार सारस्वत ने बताया कि दोनों ग्रुप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे। विजेता टीम को समापन समारोह में ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
निष्कर्ष
अखिल भारतीय आईपीएससी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन शानदार रहा। बिरला पब्लिक स्कूल और अन्य टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया। सोमवार को होने वाले सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में और भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।