चिड़ावा, 9 अप्रैल 2025: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग का बुधवार शाम चिड़ावा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। गर्ग कॉलेज रोड स्थित पोद्दार पार्क सनातन आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने श्री पीठ महालक्ष्मी धाम, शुभ लाभ गणेश मंदिर एवं भायला हनुमान मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान पीठाधिपति वाणीभूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने पूजा-अर्चना करवाकर उन्हें मंगल कलश भेंट किया। धाम परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में अग्र समाज के प्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने उनका शॉल व साफा ओढ़ाकर सम्मान किया।

सम्मान समारोह में गणमान्यजनों की रही विशेष उपस्थिति
समारोह में अग्रवाल सम्मेलन जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, जनकल्याण समिति अध्यक्ष केएम मोदी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, संरक्षक दामोदर हिम्मतरामका, पूर्वी राजस्थान कार्यकारी अध्यक्ष झंडी प्रसाद हिम्मतरामका, विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा, राधेश्याम सुखाड़िया, महेंद्र बदनगढ़िया और रामनिवास जांगिड़ सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान चंदन शर्मा, तेजप्रकाश सोनी, सुरेश जलिंद्रा, नरेंद्र अड़ावतिया, पवन शर्मा ढाणीवाला, संदीप हिम्मतरामका, रत्तीराम राजोरिया, शिवलाल सैनी, सत्यनारायण शर्मा, लक्ष्मीकांत अडूकिया, मनीष शर्मा, सुरेश नारनौलिया, महेश पोद्दार, जनार्दन शर्मा, कांतिप्रसाद हलवाई, अमित सूरजगढ़िया, गिरधर गोपाल महमिया, संजय ककरानिया, मातादीन महर्षि सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
देशभर में अग्र समाज की गतिविधियों का हुआ उल्लेख
गर्ग ने चिड़ावा में मिले स्नेह व सम्मान के लिए आभार जताया और कहा कि समाज को एकजुट होकर सामूहिक उत्थान की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने देशभर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी जानकारी दी।

Advertisement’s
कार्यक्रम संचालन डॉ. अशोक अरडावतिया ने किया
समारोह का संचालन डॉ. अशोक अरडावतिया ने कुशलता से किया। कार्यक्रम में सामाजिक एकता, संस्कार और समाज सेवा को लेकर विशेष चर्चा की गई, जिससे उपस्थितजनों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।