चिड़ावा, 8 अप्रैल 2025: शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सनातन आश्रम महालक्ष्मी धाम में कल 9 अप्रैल, बुधवार को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए सनातन आश्रम महालक्ष्मी धाम के पीठाधीश प्रभुशरण तिवाड़ी ने बताया कि गर्ग के नेतृत्व में हरियाणा के अग्रोहा क्षेत्र में विश्व का सबसे विशाल महालक्ष्मी मंदिर निर्माणाधीन है। इस ऐतिहासिक पहल को लेकर उनके सम्मान में विशेष आयोजन किया जा रहा है।
समारोह में उपस्थित श्रद्धालु व अतिथि महालक्ष्मी के दरबार में मंदिर निर्माण की सफलता के लिए प्रार्थना करेंगे और गर्ग को सम्मानित करेंगे।
गौरतलब है कि गोपाल शरण गर्ग न केवल अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष हैं, बल्कि व्यापारी वर्ग की एक प्रमुख राष्ट्रीय संस्था का नेतृत्व भी कर रहे हैं।
इस अवसर पर सनातन आश्रम विकास समिति के सदस्य सहित शहर के अनेक प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता व श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।