Friday, February 21, 2025
Homeदेशअखिलेश यादव ने सीएम योगी के 'मौलवी और कठमुल्ला' बयान पर किया...

अखिलेश यादव ने सीएम योगी के ‘मौलवी और कठमुल्ला’ बयान पर किया पलटवार, ‘जो जुबान पर लगाम नहीं लगा सकते, वे सरकार कैसे चलाएंगे?’

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में दिए गए ‘मौलवी और कठमुल्ला’ वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री की भाषा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग अपनी जुबान पर काबू नहीं रख सकते, उन्हें खुद ही स्कूल जाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी विधानसभा में असंसदीय शब्दों का प्रयोग न हो, इसके लिए एक ‘कक्षा’ होनी चाहिए।

सपा अध्यक्ष ने ट्वीट के माध्यम से सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, “दूसरों पर भाषागत प्रहार करके समाज में भेद उत्पन्न करनेवालों में यदि क्षमता हो तो यूपी में ऐसे वर्ल्ड क्लास स्कूल विकसित करके दिखाएं कि लोग बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर न भेजें।” उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए एक विश्व दृष्टिकोण विकसित करना होगा, जो अभी तक एक-दो देशों तक सीमित है। अखिलेश यादव का कहना था कि ऐसे लोग कैसे इतने बड़े काम करने की क्षमता रखते हैं, जो अपने नज़रीये से बाहर न देख पाते हों।

Advertisement's
Advertisement’s

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा, “जो जुबान पर लगाम नहीं लगा सकते, उन्हें तो खुद ही स्कूल जाने की जरूरत है। उप्र विधानसभा में असंसदीय शब्दों के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए एक कक्षा होनी चाहिए। उस कक्षा के लिए एक विद्यार्थी तो मिल ही गया है, बाकी भाजपाई इस कक्षा को स्वंय भर देंगे।”

इसके अलावा, अखिलेश यादव ने एक और बयान में कहा कि ‘मौलाना बनना एक अच्छी बात है और योगी बनना भी एक अच्छी बात है, लेकिन बुरा योगी बनना अच्छा नहीं है।’ उन्होंने यूपी में शिक्षा की स्थिति पर भी टिप्पणी की और कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल में लैपटॉप वितरित किए थे। अखिलेश ने यह दावा किया कि जिस वार्ड में मुख्यमंत्री योगी रहते हैं, वहां भी सपा द्वारा दिए गए लैपटॉप मिल जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सपा शिक्षा को रोकने वाली नहीं है, बल्कि शिक्षा को बढ़ावा देने वाली पार्टी है।

इससे पहले, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह पार्टी अपने बच्चों को तो अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ाती है, जबकि दूसरों के बच्चों को उर्दू पढ़ाने के लिए कहती है और उन्हें मौलवी या कठमुल्ला बनने के लिए मजबूर करती है। योगी ने यह भी आरोप लगाया कि सपा का यह दोहरा चरित्र समाज के लिए नुकसानदायक है।

Advertisement's
Advertisement’s

सपा की प्रतिक्रिया और मुख्यमंत्री के बयान पर विवाद

इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और दोनों पक्षों के बीच शब्दों की जंग तेज हो गई है। सपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस प्रकार की बयानबाजी करके समाज में नफरत फैला रहे हैं और समाजवादी पार्टी हमेशा ही शिक्षा और समानता के पक्ष में खड़ी रही है। वहीं, मुख्यमंत्री के बयान को लेकर भाजपा ने सपा के रुख को भ्रामक और जनता से दूर बताया।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!