चिड़ावा, 13 जून 2025: पीएम श्री राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा के सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के सफल आयोजन की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में चिड़ावा ब्लॉक के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों से जुड़े योग प्रशिक्षकों के साथ-साथ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक भी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ ब्लॉक नोडल अधिकारी जितेंद्र जोशी ने किया। उन्होंने “करो योग, रहो निरोग” के मंत्र को दोहराते हुए योग को दैनिक जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों और प्रशिक्षकों से 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में अधिकतम लोगों को भागीदारी के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
प्रशिक्षण के दौरान रेखा शर्मा ने उपस्थित प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों और प्राणायाम का अभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है और यह व्यक्ति के भीतर संतुलन और ऊर्जा बनाए रखता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज दाधीच ने जीवन में योग की उपयोगिता को विस्तार से समझाते हुए कहा कि योग केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि आत्मिक और मानसिक शुद्धता का मार्ग है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि योग को जन-जन तक पहुंचाएं और समाज को स्वस्थ जीवन शैली की ओर प्रेरित करें।

कार्यक्रम का मंच संचालन अशोक शर्मा अरड़ावतिया ने किया। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित सभी शिक्षकों, प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे योग को समाज की मुख्यधारा में लाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।