Sunday, November 9, 2025
Homeसूरजगढ़सूरजगढ़: 7 अक्टूबर को तीन घंटे बिजली रहेगी बंद: महापलवास से लेकर...

सूरजगढ़: 7 अक्टूबर को तीन घंटे बिजली रहेगी बंद: महापलवास से लेकर कुलोठ तक प्रभावित रहेंगे कई गांव

सूरजगढ़: राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (आरवीपीएनएल) ने सूरजगढ़ क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। मंगलवार, 7 अक्टूबर को महापलवास 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन से जुड़े फीडर्स पर सुबह 7 बजे से 10:30 बजे तक साढ़े तीन घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान महापलवास, बलौदा, जाखोद, कुलोठ कलां और कुलोठ खुर्द के उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

तकनीकी टीम करेगी मेजर मेंटिनेंस और परीक्षण कार्य

महापलवास जीएसएस के सहायक अभियंता अनिल कुमार लमोरिया ने बताया कि यह कटौती आवश्यक रखरखाव और परीक्षण कार्य के लिए की जा रही है। तकनीकी टीमें 132 केवी जीएसएस महापलवास के मुख्य बस और 132 केवी बुहाना–महापलवास लाइन पर मेंटिनेंस और टेस्टिंग कार्य करेंगी। यह काम भविष्य में संभावित लाइन ट्रिपिंग को रोकने और विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता व स्थिरता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।

उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील, उपकरण बंद रखने की सलाह

अभियंता लमोरिया ने बताया कि मेंटिनेंस कार्य के दौरान बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी, इसलिए उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे बिजली आने से पहले सभी विद्युत उपकरण बंद रखें ताकि किसी नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था पहले से तैयार रखें ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।

बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए जरूरी कदम

आरवीपीएनएल के अनुसार, यह कार्य उपभोक्ताओं को भविष्य में बेहतर व विश्वसनीय बिजली आपूर्ति देने के लिए आवश्यक है। निगम का कहना है कि इस तरह के मेंटिनेंस शटडाउन से नेटवर्क की तकनीकी मजबूती बढ़ती है और अकस्मात ट्रिपिंग की संभावना कम होती है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!