चिड़ावा (झुंझुनूं): अन्नपूर्णा स्वीट्स के संचालक राजू केडिया ने अपने पोते आनंद केडिया का जन्मदिन अनूठे और समाजसेवा से जुड़े अंदाज में मनाकर क्षेत्र में एक सकारात्मक उदाहरण पेश किया। उन्होंने इस अवसर पर चिड़ावा की सरला पाठशाला में रह रहे झुग्गी-झोपड़ी, भिक्षावृत्ति से जुड़े, बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों के साथ भोजन कर जन्मदिन को सेवा का पर्व बना दिया।
कार्यक्रम में परिवार के सदस्य नीतू केडिया, आकाश शर्मा, सुमित केडिया, अमित केडिया, पुष्पा केडिया, भगवती केडिया, पिंकी केडिया, राजू सैनी और राजू केडिया शामिल हुए। सभी ने बच्चों के साथ समय बिताया, आत्मीयता के साथ भोजन परोसा और उन्हें विशेष दिन की खुशियों में सम्मिलित किया। इस पूरे आयोजन के दौरान बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखने लायक थी।
केडिया परिवार ने बताया कि वे हर पारिवारिक खुशी के मौके पर जरूरतमंदों के साथ खुशियां साझा करते हैं, जिससे समाज में सेवा और सहानुभूति की भावना बढ़े। उनका मानना है कि सच्चा आनंद तभी आता है जब खुशियों को दूसरों के साथ बांटा जाए, खासकर उन लोगों के साथ जिन्हें जीवन में ऐसी खुशियों की बहुत आवश्यकता होती है।
इस सेवा भाव से भरे आयोजन की सराहना स्थानीय लोगों व समाजसेवियों ने खुले मन से की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास समाज में सकारात्मक सोच और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। आयोजन को देखकर यह प्रतीत होता है कि व्यक्तिगत उत्सवों को सामाजिक दायित्व के साथ जोड़ना एक सशक्त और प्रेरणास्पद पहल है।