नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान को उसकी सूचना दे दी थी। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि “हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया है।”
राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा –
“ये किसने अधिकृत किया था? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?”

सेना और विदेश मंत्रालय ने आरोपों को बताया भ्रामक
राहुल गांधी के आरोपों पर भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय दोनों ने स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने 11 मई को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा था:
Here is yet another proof that Rahul Gandhi is both daft and dangerous.
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 17, 2025
Listen to DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai (11.05.2025):
“…Even though we did attempt to reach out and communicate our compulsions to strike at the heart of terror to my counterpart in the immediate wake… https://t.co/eu189Hj4Rg pic.twitter.com/Fq7ZeJyWwn
“भारत ने आतंकी ठिकानों पर हमला करने के तुरंत बाद ही पाकिस्तान को चेतावनी दी थी, न कि पहले। पाकिस्तान ने उस समय बातचीत से इनकार कर दिया था और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी। लेकिन हम पूरी तरह से तैयार थे।”
इस बयान से यह साफ होता है कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से पहले नहीं, बल्कि उसके बाद प्रारंभिक चरण में ही पाकिस्तान को जानकारी दी गई थी।
विदेश मंत्रालय का स्पष्टीकरण: ‘तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया’
विदेश मंत्रालय ने राहुल गांधी के आरोपों को झूठा और भ्रामक बताते हुए बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा:
“विदेश मंत्री ने यह स्पष्ट किया था कि हमने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद के प्रारंभिक चरण में चेतावनी दी थी, न कि पहले। तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषय पर भ्रम फैलाया जा रहा है।”
केंद्रीय मंत्री @DrSJaishankar के बयान को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है। #PIBFactcheck ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे ऐसे दावों का पूर्व में खंडन किया है।
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 17, 2025
🔗https://t.co/DQriAgE56e https://t.co/bWSDyswDja
वीडियो में क्या है? राहुल गांधी की पोस्ट का आधार
राहुल गांधी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में विदेश मंत्री एस जयशंकर को दिल्ली में होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में जयशंकर यह कहते हैं:
“हमने शुरुआत में पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया था कि अगर कोई प्रतिक्रिया होगी, तो हम तैयार हैं।”
राहुल गांधी इसी बयान को ऑपरेशन से पूर्व की सूचना के रूप में दर्शा रहे हैं, जबकि मंत्रालय का कहना है कि यह हमले के बाद की चेतावनी थी।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
ऑपरेशन सिंदूर भारत द्वारा 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया एक प्रतिशोधी अभियान है। इस ऑपरेशन के अंतर्गत 7 मई को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे।
इसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन बेहद सफल रहा और भारतीय सुरक्षा बलों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

राजनीतिक बयानबाजी बनाम सैन्य वास्तविकता
राहुल गांधी का यह बयान एक बार फिर विपक्ष और केंद्र सरकार के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर खींचतान को दर्शाता है। जहां एक ओर कांग्रेस इसे सूचना लीक और रणनीतिक चूक बता रही है, वहीं सरकार और सेना इसे रणनीतिक तैयारी और समयानुसार चेतावनी बता रही है।
विश्लेषकों का मानना है कि ऐसी संवेदनशील जानकारी को सार्वजनिक विमर्श में लाना दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ा सकता है, खासकर तब जब सीमापार आतंकवाद और सैन्य ऑपरेशनों से जुड़ी रणनीतियां चल रही हों।