भामरवासी (झुंझुनूं)। इस्लामपुर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत भामरवासी स्थित शहीद हवलदार पृथ्वी सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), मोहनपुर में रविवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधान अनुज लमोरिया के नेतृत्व में किया गया।
संस्था प्रधान ने संबोधित करते हुए लिंगानुपात में गिरावट पर चिंता व्यक्त की और कहा कि कन्या भ्रूण हत्या समाज का सबसे बड़ा अपराध है। उन्होंने सभी से बालिकाओं को समान अवसर देने और उनकी शिक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की।
इस अवसर पर भामाशाह दम्पती राजवीर जानू और अनीता जानू ने विद्यालय की सभी छात्राओं को स्कूल पहचान पत्र वितरित किए। संस्था प्रधान ने दम्पती का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक योगदान से बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है।

कार्यक्रम में बालिकाओं ने नृत्य, भाषण और कविता पाठ के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। समारोह के अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।





