झुंझुनूं, 30 जून: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष मॉनिटर बालकिशन गोयल एक जुलाई को झुंझुनूं पहुंचेंगे। इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय कुमार आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि गोयल सुबह 11 बजे झुंझुनूं आएंगे और दो दिनों तक जिले के विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों का निरीक्षण एवं समीक्षा कार्य करेंगे।
गोयल एक जुलाई को झुंझुनूं में ही रात्रि विश्राम करेंगे। उनके दौरे के दौरान मानवाधिकार संबंधित व्यवस्थाओं, प्रक्रियाओं तथा प्रशासनिक तंत्र की कार्यप्रणाली की निगरानी की जाएगी। उनके निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
झुंझुनूं में दो दिवसीय प्रवास के दौरान विशेष मॉनिटर द्वारा विभिन्न सामाजिक सेवाओं, जनसुनवाई तंत्र और मानवाधिकार संरक्षण से जुड़े कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इस निरीक्षण को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।