चिड़ावा: चिड़ावा पुलिस ने स्कॉर्पियो चोरी मामले में 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 शातिर कार चोरों को हरियाणा से दबोच लिया। इनमें झुंझुनूं का टॉप 10 अपराधी और 10 हजार का इनामी बदमाश कृष्ण कुमार नायक भी शामिल है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जो किया, वह पूरे चिड़ावा में चर्चा का विषय बन गया। पुलिस ने चोरों की महिलाओं के भेष में बाजार में परेड निकाली।
4 मिनट में चुराई थी BJYM नेता की नई स्कॉर्पियो
यह मामला 27 अक्टूबर की सुबह 3 बजे का है। भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री हनुमान सिंह सांखला, जो डांगर निवासी हैं, ने धनतेरस पर नई स्कॉर्पियो कार खरीदी थी। उन्होंने इसे सीट कवर डलवाने के लिए 26 तारीख को सूरजगढ़ बाइपास पर एक कार डेकोर की दुकान पर खड़ा किया था। 27 अक्टूबर की तड़के 3 बजे, आरोपी एक अन्य कार से आए और महज 4 मिनट में स्कॉर्पियो चुराकर हरियाणा की तरफ फरार हो गए।
हरियाणा तक पीछा, चकमा देने के लिए पहने महिलाओं के कपड़े
कार मालिक की शिकायत पर चिड़ावा थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी व सूचना के आधार पर आरोपियों का पीछा शुरू किया गया। साइबर सेल के जितेन्द्र थाकन, एजीटीएफ झुंझुनूं के अमित मोटासरा और गोठड़ा थाने के बुलेश ने आरोपियों की लोकेशन हरियाणा क्षेत्र के जुई रोहतक रोड पर ट्रेस की। इस पर चिड़ावा से ओमप्रकाश नरुका अपनी टीम के साथ रवाना हुए। रास्ते में चोरों की गाड़ी खराब हो गई, जिस पर वे उसका पार्ट लेने गए। वापसी पर उन्हें पुलिस के पीछा करने की भनक लग गई। पुलिस को चकमा देने के लिए चोरों ने महिलाओं के कपड़े पहन लिए, लेकिन मौके पर ही जितेन्द्र थाकन, अमित मोटासरा, बुलेश और ओमप्रकाश की टीम ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल अमित सिहाग, महेंद्र कुमार आसूचना अधिकारी, कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल सुनील व कांस्टेबल विकास शामिल रहे।
“पहली बार चिड़ावा आए, फंस गए…” बाजार में मांगी माफी
गिरफ्तारी के बाद चिड़ावा पुलिस ने आरोपियों की बाजार में शर्पमिंदगी परेड निकाली। इस दौरान चोरों ने महिलाओं के कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने कान पकड़कर और हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगी। चोरों ने कहा, “अब कभी नहीं आएंगे, पहली बार चिड़ावा आकर फंस गए, हमें माफ कर दो।”
टॉप 10 इनामी है मुख्य आरोपी, तीनों पर 25 से ज्यादा केस दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य सरगना टमकोर निवासी कृष्ण कुमार नायक उर्फ मोखिया उर्फ बच्ची, और रोहतक निवासी पवन उर्फ पोनी व परमजीत उर्फ मोगली शामिल हैं। कृष्ण कुमार झुंझुनूं जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल है और उस पर 10 हजार का इनाम घोषित है। कृष्ण कुमार पर जयपुर, चौमूं व सीकर सहित विभिन्न थानों में 10 गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं, पवन उर्फ पोनी के खिलाफ 8 और परमजीत उर्फ मोगली के खिलाफ 7 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं। आरोपियों ने कालवाड़, जयपुर के आसपास से स्कॉर्पियो चुराकर सस्ते दामों पर बेचना भी कबूल किया है।





