Monday, December 8, 2025
Homeझुन्झुनूमतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर झुंझुनू में युवा संवाद...

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर झुंझुनू में युवा संवाद प्रतियोगिता आयोजित: सेखसरीया गर्ल्स कॉलेज की खुशी ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया

झुंझुनूं: मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर झुंझुनू में आयोजित जिला स्तरीय युवा संवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे। झुंझुनू प्रगति संस्थान (जेपीएस) द्वारा झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के सौजन्य से इस वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन झुंझुनूं एकेडमी के समसपुर रोड़ स्थित कैम्पस में किया गया।

प्रतियोगिता की अध्यक्षता मोटिवेशनल स्पीकर हुक्मीचंद लाम्बीवाला ने की। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ा व किशोरीलाल टीबड़ा भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का विषय “देश में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जरूरी है” था।

जिला स्तरीय संवाद प्रतियोगिता में जीएसएस गर्ल्स कॉलेज की छात्रा खुशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विषय के विपक्ष में बोलते हुए खुशी ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण को संदिग्ध और संसाधनों का दुरुपयोग बताते हुए मजबूती से अपनी बात रखी और निर्णायकों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

प्रतियोगिता में अर्पिता शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि तृतीय स्थान लवीना शेखावत प्राप्त किया है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5100, 3100 व 2100 रुपए नगद, मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पक्ष व विपक्ष में संयुक्त रूप से झुंझुनूं एकेडमी की टीम प्रथम रही, जिसे प्रतियोगिता की चल वैजयंती प्रदान की गई।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. भावना शर्मा, पूनम व ब्रह्म कुमार शर्मा शामिल थे, जिन्होंने विजेताओं का चयन किया। आयोजकों की ओर से सभी अतिथयों व निर्णायकों का दुपट्टा पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।

ये रहे मौजूद

झुंझुनूं प्रगति संस्थान के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, कुरड़ाराम धींवा, प्रमोद कुमार शर्मा चोटिया, योगेश खण्डेलिया, डॉ. आशीष अग्रवाल, सीए पवन केड़िया, अशोक केड़िया, शिवचरण पुरोहित, डॉ. डीएन तुलस्यान, एडवोकेट अशोक शर्मा, राजेंद्र जोशी, डॉ. हनुमानप्रसाद, आकाश मोदी, कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण शर्मा, सह संयोजक भंवरलाल स्वामी प्रतियोगिता में उपस्थित रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!