सूरजगढ: नजदीकी गांव अमरसिंहपुरा स्थित करणी माता मंदिर में इस बार का धार्मिक आयोजन पूरे भक्तिभाव और उल्लास से मनाया जाएगा। कार्यक्रम 30 सितंबर 2025 की रात भक्तिमय जागरण से शुरू होगा और 1 अक्टूबर 2025 को हवन व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा। यह आयोजन गांव की आस्था, एकता और सामूहिक श्रद्धा का प्रतीक बनेगा।
30 सितंबर की रात को मंदिर परिसर में विशेष भक्ति जागरण का आयोजन होगा। गांव की महिलाएं और श्रद्धालु भक्त मिलकर माता करणी के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना देंगे। देर रात तक चलने वाले इस जागरण में आसपास के कस्बों और गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
अगले दिन 1 अक्टूबर की सुबह 9:15 बजे मंदिर परिसर में विधिविधान से हवन होगा। ग्रामवासी सामूहिक रूप से आहुतियां अर्पित करेंगे, जिससे वातावरण शुद्ध और मंगलमय होगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे प्रसाद वितरण का आयोजन होगा, जिसमें सभी भक्तगण और उनके परिवार शामिल होकर धर्म लाभ ले सकेंगे।
कार्यक्रम को भव्य रूप देने में लगे ग्रामीण प्रभु सिंह राठौड़, सुमेर सिंह राठौड़, सूबेदार इन्द्र सिंह शेखावत, महावीर सिंह शेखावत, जगदीश सिंह शेखावत, चंदगीराम प्रजापत, मूलचंद भगत, युवा नेता कुलदीप सिंह राठौड़, समुद्र सिंह शेखावत, राकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह राठौड़, बिजेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह शेखावत व अमरसिंहपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि गांव की एकता और परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से परिवार सहित शामिल होकर करणी माता का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की।





