पिलानी: थाना पुलिस ने साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन खाताधारकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपना बैंक खाता धोखाधड़ी करने वालों को किराये पर दिया था। ये गिरफ्तारियां साइबर पुलिस पोर्टल पर दर्ज विभिन्न शिकायतों के आधार पर की गई हैं, जिनमें बैंकों द्वारा संदिग्ध बैंक खातों की जानकारी साझा की गई थी।
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपियों ने साइबर अपराधियों को अपने बैंक खाते किराये पर दिए थे, जिनका उपयोग ऑनलाइन ठगी में किया गया। आरोपियों को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है और इनसे पूछताछ जारी है। पकड़े गए आरोपियों में मोरवा निवासी 22 वर्षीय तनीश, वार्ड नंबर 4 पिलानी निवासी 26 वर्षीय पंकज सैनी, मोरवा निवासी 21 वर्षीय रोहित, वार्ड नंबर 34 पिलानी निवासी 25 वर्षीय मोहित बोयत और उसी वार्ड के 52 वर्षीय मानसिंह शामिल हैं।
गिरफ्तारियों से पहले साइबर पुलिस पोर्टल और राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की गई। इसके बाद संबंधित बैंकों से खाताधारकों की जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में एएसआई कमल सिंह, एएसआई सुभाष लांबा, हेड कांस्टेबल सत्यनारायण और कांस्टेबल धर्मवीर शामिल थे।
पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के नेटवर्क को झटका लगा है और आम नागरिकों को अपने बैंक खातों के दुरुपयोग से सतर्क रहने की आवश्यकता है।





